जाने माने कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी सारजा का आकस्मिक निधन हो गया। इस खबर ने पुरे फिल्म जगत को हिला कर रख दिया। 39 साल के चिरंजीवी को बैंगलोर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी।सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी इस अंतिम यात्रा में कन्नड़ फिल्म जगत के महान अभिनेता यश.सुदीपा किच्चा,रश्मिका मंधाना,खुशबु सुन्दर आदि शामिल थे।उनकी आकस्मिक मृत्यु का सबसे ज्यादा दुःख उनकी पत्नी मेघना राज हुआ। खबरों की माने तो मेघना राज प्रेग्नेंट थी। जिनकी 2 साल पहले शादी हुई थी
चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आयी “वायुपुत्र” से की थी। इसके बाद इन्होने लगभग 20 फिल्मो में अपने जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया।
इस खबर पर शोभा डे ने चिरंजीवी सारजा के बजाय तमिल मेगास्टार चिरंजीवी की फोटो पोस्ट करते हुए उनकी मौत पर शोक जताया।शोभा ने लिखा “एक और चमकता हुआ सितारा चला गया ये कितना बड़ा नुकसान है उनके परिवार को मेरी सान्तवना”.
ऐसे में साउथ फिल्म जगत के मीडिया कंसल्टेंट ने शोभा की जमकर खबर ली। उन्होंने लिखा,बॉलीवुड सेलिब्रिटी या तुम जो भी हो,यदि तुम्हे हमारे एक्टर्स के बारे में नहीं पता तो उनके बारे में ट्वीट मत करो.सिंपल। अगर एक सिंपल सा गूगल सर्च कर लो तो तुम्हारी बेबकूफी सबके ना सामने आये। इसके बाद शोभा ने अपना ट्ववीट डिलीट कर दिया।
this post is regarding this tweet. pic.twitter.com/GlIaSrh9wq
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) June 7, 2020